Asus का यह लैपटॉप Performence तथा Gaming के मामले में है सबका बाप जाने इसका Price और Specification

Asus ROG Strix G17: अभी तक आपने बहुत से लैपटॉप के बारे में देखा या सुना होगा। लेकिन आज के इस आर्टिकल पर हम Asus के एक ऐसे लैपटॉप के बारे में जानने वाले हैं जो काफी तगड़े फीचर्स के साथ आने वाला है। Asus के इस Asus ROG Strix G17 लैपटॉप की परफॉर्मेंस रॉकेट से भी तेज होने वाली है। क्योंकि यह लैपटॉप AMD के ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला है। इस लैपटॉप में 16GB रैम तथा 6GB ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिलेगा। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी तेज होने वाली है।

हम सभी जानते हैं कि गेमिंग के मामले में Asus का लैपटॉप काफी बेहतर होता है। Asus के इस लैपटॉप पर और भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो हम आगे पैराग्राफ में जानने वाले हैं। Asus ROG Strix G17 लैपटॉप एक गेमिंग लैपटॉप है। इस लैपटॉप में हम editing, coding तथा gaming इत्यादि हैवी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर पाएंगे।

Asus ROG Strix G17 की विशेषताए और Specification

इस लैपटॉप में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेगा। यह लैपटॉप एक गेमिंग कीबोर्ड के साथ आने वाला है। इस लैपटॉप में 17.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में आप हाई क्वालिटी का गेम तथा हैवी सॉफ्टवेयर का उपयोग आसानी से कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Asus ROG Strix G17
AMD Ryzen

Price & Launching date

Asus ROG Strix G17 लैपटॉप की प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप अनुमानित तौर पर ₹1,59,000 रुपए में लॉन्च होगा। वहीं इस लैपटॉप के Launching date की बात करें तो इस लैपटॉप का Launching date की कोई official जानकारी तो नहीं है लेकिन यह लैपटॉप जल्द ही लांच होने वाला है। इस लैपटॉप का प्राइस थोड़ा ज्यादा है लेकिन इसमें फीचर्स काफी अच्छे देखने को मिलेंगे।

Specifications:

General InformationBrandAsus
NameAsus ROG Strix G17
ModelG713QM-K4215TS
Weight2.4 Kg
ColorBlack
OSOperating systemWindows 10 Home Basic
Display SpecificationsDisplay size17.3 inches, (43.94 cm)
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightness300 nits
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 9 5900HX, Octa Core
Clock speed3.3 GHz
Cores8
Graphic6 GB, NVIDIA GeForce RTX 3060
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD1 TB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Asus ROG Strix G17: Display

Asus के इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो यह लैपटॉप 17.3 Inch की IPS डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस लैपटॉप में Full HD 1920 × 1080 Pixel डिस्पले रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप के पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो इस लैपटॉप में 127 ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलेगी। इस प्राइस के हिसाब से इस लैपटॉप का डिस्पले क्वालिटी थोड़ा कम देखने को मिलता है।

Asus ROG Strix G17: Processor & Graphic

इस लैपटॉप में आपको AMD का AMD Ryzen 9 5900HX ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह प्रोसेसर 3.3GHz क्लॉक स्पीड के साथ आने वाला है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 6GB का NVIDIA GeForce RTX 3060 ग्राफिक कार्ड देखने को मिलेगा। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी तेज होने वाली है। यह लैपटॉप प्रोसेसर तथा ग्राफिक के मामले में काफी सही है।

Asus ROG Strix G17: RAM & Storage

इस लैपटॉप में आपको 16GB ddr4 रैम देखने को मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप में स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 1TB SSD के साथ आने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की SSD हार्ड डिस्क (HDD) के मुकाबले काफी फास्ट होता है। लेकिन SSD भी परफॉर्मेंस के आधार पर कई प्रकार होते हैं।

Other features

इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जाने वाला है। वहीं इस लैपटॉप में 3 Cell वाली बैटरी तथा 240 वाट का पावर सप्लाई देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप के Weight की बात करें तो यह लैपटॉप 2.4 KG का होगा।

Read more:

Conclusion:

फीचर्स के हिसाब से यह लैपटॉप तो ठीक-ठाक ही है। यदि आप गेमिंग के लिए यह लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं। लेकिन आप एक ऑफिशियल काम या मल्टीपरपज लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए उतना बेस्ट नहीं रहेगा क्योंकि इस लैपटॉप का प्राइस काफी ज्यादा है उस हिसाब से इस लैपटॉप में कोई खास फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं। यह लैपटॉप लांच होने के बाद आपको Amazon जैसी E-Commerce साइट पर देखने को मिल जाएगी। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now