₹54,990 में आता है Acer का यह Travelmate लैपटॉप i5 11th Gen प्रोसेसर तथा 16 GB रैम के साथ इसकी परफॉरमेंस देखकर रह जाएंगे दंग

Acer travelmate i5 11th Gen: हम सभी जानते हैं कि Acer एक लैपटॉप की काफी अच्छी कंपनी है। Acer कंपनी लैपटॉप, कंप्यूटर, मॉनिटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Manufacture करती है। इस कंपनी के लैपटॉप काफी रिलायबल और पावरफुल होते हैं। Acer कंपनी के लैपटॉप भी कई तरह के आते हैं जैसे गेमिंग लैपटॉप, मल्टीपरपज लैपटॉप, मल्टी टास्किंग लैपटॉप तथा हाई प्रोसेसिंग वाले लैपटॉप यदि आप मल्टीपरपज या ट्रैवलिंग के लिए लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आज का यह लैपटॉप आपके लिए काफी बेस्ट रहेगा।

Acer का यह Acer travelmate i5 11th Gen लैपटॉप एक लाइट वेट और मल्टीपरपज ट्रैवलिंग लैपटॉप है। इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी होने वाली है। हालांकि यह लैपटॉप अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह लैपटॉप जल्दी लॉन्च हो जाएगा। इस लैपटॉप के प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप ₹54,990 रुपए से स्टार्ट होने वाला है। इस लैपटॉप मे इतने कम प्राइस पर ही आपको काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। आइए इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन के बारे में समझते हैं।

Acer travelmate i5 11th Gen लैपटॉप के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन

Acer के इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इसमे आपको 16GB रैम तथा 512 GB SSD देखने को मिल जाता है। इस लैपटॉप में i5 प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा जिससे इस लैपटॉप के परफॉर्मेंस काफी अच्छी होने वाली है। इस लैपटॉप में इसके अलावा और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो इतने कम प्राइस पर किसी लैपटॉप में भी देखने को नहीं मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Acer travelmate i5 11th Gen
Acer travelmate i5 11th Gen

Price & Launching date

Acer के इस लैपटॉप की प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप अनुमानित तौर पर ₹54,990 से लांच होने वाला है। वहीं इस लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट का कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन या लैपटॉप जल्दी लॉन्च होने वाला है।

DELL के इस LAPTOP पर मिल रहा है 45% छूट I3 PROCESSOR के साथ आता है यह LAPTOP जाने इसका PRICE तथा SPECIFICATION

Specifications:

General InformationBrandAcer
NameAcer travelmate i5
ModelP215-53 (UN.VPRSI.010)
Weight1.85 Kg
ColorBlack
OSOperating systemWindows 10 Home Basic
Display SpecificationsDisplay size15.6 inches, (39.62 cm)
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
Brightnessnits
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorIntel Core i5-1135G7 11th Gen
Clock speed2.4 GHz
CoresNA
GraphicIntel Iris
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Acer travelmate i5 11th Gen: RAM & Storage

Acer के इस लैपटॉप में 16GB का DDR4 रैम देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 512 GB SSD स्टोरेज के साथ आने वाला है। इस प्राइस पर इस लैपटॉप में RAM तथा SSD काफी सही देखने को मिल जाता है। जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है।

Acer travelmate i5 11th Gen: Processor & Graphic

Acer travelmate i5 11th Gen लैपटॉप में प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में i5 11th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्टज से भी अधिक होने वाला है। वहीं इस लैपटॉप में ग्राफिक की बात करें तो यह लैपटॉप Intel Ires Graphic के साथ आता है। देखा जाए तो इस प्राइस पर इस लैपटॉप में काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है लेकिन इसमें ग्राफिक उतना अच्छा देखने को नहीं मिलता है। जिससे इस लैपटॉप में हाई ग्राफिक वाले गेम या सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

Acer travelmate i5 11th Gen: Display quality

Acer के इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो यह लैपटॉप 15.6 inch की LED Display के साथ आता है। इस लैपटॉप में Full HD, 1920 × 1080 Pixel का display regulation देखने को मिल जाता है। इसमें 141 ppi की पिक्सल डेंसिटी भी देखने को मिल जाती है। डिस्प्ले के मामले में भी यह लैपटॉप ठीक-ठाक ही है।

Other features

Acer के इस लैपटॉप में Windows 10 64 bit, Operating system देखने को मिलता है। वहीं इस लैपटॉप के Weight की बात करें तो यह लैपटॉप 1.85 KG का है। इस लैपटॉप में 3 सेल वाली बैटरी तथा 45W वाट का पावर सप्लाई देखने को मिलता है।

Read more:

Conclusion:

आप एक अच्छा और मल्टीपरपज लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए सही रहेगा। यदि आपको यह लैपटॉप पसंद नहीं आया हो तो आप HP का लैपटॉप भी ले सकते हैं HP का लैपटॉप भी काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ आता है। वैसे तो यह लैपटॉप भी काफी ठीक-ठाक ही है। लेकिन इस लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड देखने को नहीं मिलता है। जिससे इस लैपटॉप में हाई ग्राफिक वाले गेम को नहीं प्ले किया जा सकता है। यदि आप एक गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इस लैपटॉप के बारे में पढ़ सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now