Asus का यह लैपटॉप आने वाला है धमाकेदार Specification के साथ, 16 GB रैम तथा 1TB SSD के साथ

Asus ROG Zephyrus G14: Asus का यह लैपटॉप आ रहा है काफी शानदार फीचर्स के साथ इस लैपटॉप का उपयोग आप हैवी सॉफ्टवेयर तथा गेमिंग करने के लिए उपयोग कर पाएंगे। यह लैपटॉप जल्द ही इंडिया में लांच होने वाला है।

आप यदि स्मार्टफोन या लैपटॉप Use करते हैं तो Asus का नाम तो सुना ही होगा। Asus स्मार्टफोन तथा लैपटॉप दोनों के मामले में काफी ज्यादा फेमस है। Asus स्मार्टफोन तथा लैपटॉप Manufacture करने वाली कंपनी का नाम है। जब गेमिंग लैपटॉप या स्मार्टफोन की बात आती है तो सबसे पहले Asus का ही नाम आता है। क्योंकि Asus कंपनी ज्यादातर गेमिंग स्मार्टफोन या लैपटॉप manufacture करती है।

गेमिंग के मामले में Asus का स्मार्टफोन हो या लैपटॉप दोनों ही बेहतर होते हैं। Asus प्रीमियम ब्रांडों में से एक है जिससे इसके लैपटॉप या स्मार्टफोन थोड़ा महंगे आते हैं क्योंकि यह अपने लैपटॉप तथा स्मार्टफोन में Gaming के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राफिक कार्ड का उपयोग करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आ गया HP का नया लैपटॉप HP 14S INTEL CORE I3 इतने कम दामों में 8 GB रैम के साथ

Asus ROG Zephyrus G14 लैपटॉप के Features

Asus के इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह लैपटॉप 16GB, DDR4 रैम के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप के Internal memory की बात करें तो यह लैपटॉप 1TB SSD के साथ आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हार्ड डिस्क (HDD) के मुकाबले SSD काफी तेज होती है। इस लैपटॉप एक Price की बात करे तो यह लैपटॉप ₹1,06,000 से लॉन्च होने वाला है।

Asus ROG Zephyrus G14 लैपटॉप में आपको AMD Ryzen 7 4800HS प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। Gaming लैपटॉप के लिए सबसे जरूरी ग्राफिक कार्ड होता है। Asus के इस लैपटॉप में आपको 6GB का ग्राफिक कार्ड देखने को मिल जाएगा।

Asus ROG Zephyrus G14
Asus ROG Zephyrus G14

Asus ROG Zephyrus G14: Display quality

Asus ROG Zephyrus G14 लैपटॉप के Display की बात करें तो यह लैपटॉप 14 inch की LED Antiglare डिस्प्ले के साथ आता है। वही इस लैपटॉप के Display resolution तथा Pixel density की बात करें तो इस लैपटॉप में 2560×1440 Pixel का display resolution तथा 210 ppi की pixel density देखने को मिलती है।

Specifications:

General InformationBrandAsus
NameAsus ROG Zephyrus G14
ModelGA401IU-HA246TS
Weight2 Kg
ColorGray
OSOperating systemWindows 10 Home
Display SpecificationsDisplay size14 inches, (35.56 cm) LED display
ResolutionFull HD, 1920 x 1080 Pixels
BrightnessNA
TouchscreenNo
Refresh rateNA
Processor (CPU)ProcessorAMD Ryzen 7 4800HS
Clock speed2.9 GHz
Cores8
GraphicNVIDIA GeForce GTX 1650
MemoryRAM16 GB
RAM TypeDDR4
SSD512 GB
Others SpecificationsVGA portNo
WebcamYes
Warranty1 Year Warranty

Asus ROG Zephyrus G14: Performance

इस लैपटॉप के Performance की बात करें तो यह लैपटॉप AMD Ryzen 7 4800HS Octa core प्रोसेसर के साथ आने वाला है। यह काफी तगड़ा प्रोसेसर माना जाता है। इस प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह प्रोसेसर 2.9 GHz के क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस लैपटॉप में 6GB का Nvidia GeForce GTX 1660 ग्राफिक कार्ड देखने को मिल जाता है। जिससे इस लैपटॉप की Performance काफी अच्छी हो जाती है।

Asus ROG Zephyrus G14: RAM & Storage

इस लैपटॉप के RAM की बात करें तो यह लैपटॉप 16GB, DDR4 रैम के साथ आता है। वहीं इस लैपटॉप के इंटरनल स्टोरेज ही बात करें तो यह लैपटॉप 1tb SSD के साथ आता है। जिससे इस लैपटॉप की स्पीड तथा परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। आप इस लैपटॉप का उपयोग Gaming तथा हैवी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए कर सकते हैं।

Asus ROG Zephyrus G14 price

Other specification

इस लैपटॉप के Operating system (OS) की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला है। इस लैपटॉप में 6 Cell वाली बैटरी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस लैपटॉप की वजन की बात करें तो यह लैपटॉप 1.73 KG का होगा।

Asus ROG Zephyrus G14 लैपटॉप की कमियां

Asus के इस लैपटॉप की कमियों के बारे में बात करें तो इस laptop में कुछ कमियां भी देखने को मिलती है जैसे- ddr4 रैम की जगह ddr5 का रैम होना चाहिए था। इस लैपटॉप में एक कमी और देखने को मिलती है कि इस लैपटॉप में Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जबकि इस लैपटॉप में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होता तो अच्छा होता।

इन्हे भी पढ़ें:

Conclusion:

हम सभी जानते हैं कि Asus एक काफी अच्छा स्मार्टफोन, लैपटॉप तथा कंप्यूटर का ब्रांड है। यह ज्यादातर गेमिंग लैपटॉप तथा स्मार्टफोन के लिए फेमस है। यह लैपटॉप एक Average features के साथ आता है। यदि आप एक Gaming और Multi-tasking लैपटॉप चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now