नमस्कार दोस्तों
आज के इस Article में हम कोडिंग के बारे में जानेंगे की कोडिंग कितने प्रकार की होती है? तथा मोबाईल से कोडिंग कैसे सीखे इसके अलावा और भी कई Topic हैं, जिनके बारे में हम जानेंगे जैसे- कंप्यूटर कोडिंग क्या है, कोडिंग कोर्स कितने साल का होता है, डाटा कोडिंग क्या है।
अगर आपको कोडिंग आती है तो कौन-कौन सी नौकरियां आप कर सकते हैं, कोडिंग कोर्स क्या होता है, कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं तथा कोडिंग कहाँ से सीखे इन सभी Topic के बारे में हम कम शब्दों तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।
तो आइए सबसे पहले हम कोडिंग के प्रकार के बारे में समझते हैं, की कोडिंग कितने प्रकार की होती है?
कोडिंग कितने प्रकार की होती है? (Coding kitne prkar ki hoti hai)
Coding जिसे Programing Language भी कहा जाता है। कोडिंग मुख्यतः पाँच प्रकार की होती है, जो इस प्रकार हैं- Functional Programming Language, Object-oriented Programming Language, Scripting Language, Procedural Programming Language, Logical Programming Language
#1 Functional Programming Language
Functional Programming Language एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा होती है। जिसमें अधिकांश कोड Functional होते हैं। इस Programing Language में स्थाई रूप से function का उपयोग किया जा सकता है। इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
- Scala
- Haskell
- Erlang
#2 Object–oriented Programming Language
वह Programing Language जो लॉजिक तथा फंगक्शन के बजाए डेटा तथा ऑब्जेक्ट के आधार पर काम करता है। Object-oriented Programming Language कहलाता है। इसके उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं-
- Java
- C++
- Python
- PHP
#3 Scripting Language
Scripting Language वह प्रोग्रामिंग भाषा होती है, जो केवल किसी Application के Runtime पर Execute होता है। अर्थात जब कोई Application वर्तमान में चल रहा होता है। तब उस पेज को बिना Refers किए अपना काम करता है। Scripting Language के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
- PHP
- Java Script
- Ruby
- Bash
#4 Procedural Programming Language
इसमे प्रोग्राम को Instruction के एक क्रम में लिखा जाता है। इसमे सभी Instruction को एक साथ Execute नहीं किया जाता है। बल्कि Instructions को एक-एक करके Execute किया जाता है। इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
- C
- Java
- Pascal
- BASIC
#5 Logical Programming Language
Logical Programming Language अधिकतर औपचारिक तर्क पर आधारित होती है। Logical Programming Language में लिखा गया कोई भी कोड तार्किक रूप में प्रोग्राम का एक Set होता है। इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
- Prolog
- Absys
- Datalog
मोबाईल से कोडिंग कैसे सीखे (Mobile se coding kaise sikhe)
मोबाईल से भी कोडिंग सीखना संभव है। लेकिन यदि आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप ले सकते हैं, तो आप कोडिंग की Class Attend करने के साथ-साथ कंप्यूटर या लैपटॉप पर Practice करते रहेंगे तो आप काफी अच्छे से Coding सिख जाएंगे।
यदि आपके पास Computer या Laptop की सुविधा नहीं है, तो आप अपने Smartphone से भी Coding सिख सकते हैं। लेकिन कोडिंग सीखने के बाद Practice न होने की वजह से आपको Software Development तथा App Development में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Smartphone से कोडिंग सीखने के कई तरीके हैं, जो इस प्रकार हैं-
- कोडिंग सिखाने वाली Internet पर कई सारी Website हैं, जो Coding Classes प्रदान करती हैं। और कई ऐसी Website भी हैं जो Free में Coding सिखाती हैं। उन वेबसाईटों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- 1. Codecademy, 2. FreeCodeCamp 3. W3Schools, 4. Khan Academy 5. WsCube Tech
- Android में Google Play Store पर कई ऐसी Application हैं, जो Coding सिखाती हैं। जैसे- Programing Hub, Khan Academy, Programming Hero तथा Sololearn इत्यादि।
- Youtube पर भी ऐसे कई Youtube Channel हैं जो Coding सीखते हैं। कोडिंग सीखने वाले कुछ Popular यूट्यूब चैनल के नाम इस प्रकार हैं- WsCube Tech, Apna College, CodeWithHarry
कोडिंग कोर्स कितने साल का होता है
आसान भाषा में Programing Language को ही Coding बोला जाता है। Programing Language कई तरह के होते हैं जैसे- Python, PHP, Java, C++, Ruby तथा Swift इत्यादि। इन सभी Programing Language का कोर्स अलग-अलग होता है। तथा इन सभी भाषाओं के कोर्सों की अवधि भी अलग-अलग होती है। यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आपको कौन सा Programing Language सीखना हैं।
आमतौर पर इन सभी अलग-अलग Programing Language के कोर्सों की अवधि सामान्यतः 1 से 2 साल की होती हैं। तथा इन सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं को अच्छे से सीखने के लिए आपको कम से कम 6 से 7 साल का समय देना होगा।
डाटा कोडिंग क्या है
डेटा कोडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे डेटा का विश्लेषण संख्यात्मक तथा श्रेणीबद्ध तरीके से किया जाता है। लेकिन फिर कोड़ित डेटा को संख्यांकिय सॉफ्टवेयर या अन्य किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके विश्लेषण किया जाता है। उस प्रक्रिया को डाटा कोडिंग कहा जाता है।
Read more:
- कोडिंग क्या होता है?
- कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं
- Operating System क्या है?
- कंप्यूटर क्या है? इसकी परिभाषा, प्रकार और विशेषताए
अगर आपको कोडिंग आती है तो कौन-कौन सी नौकरियां आप कर सकते हैं
अगर आपको कोडिंग आती है, तो आप Software Developer, Web Developer, Application Developer, Computer Engineer, Computer Programmer तथा Ethical Hacker इत्यादि नौकरियों को आप कर सकते हैं।
आज के समय में Technology काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए आज के समय में इन सभी नौकरियों की काफी डिमांड है। इन सभी नौकरियों में Salary भी काफी अच्छी मिलती है।
कोडिंग कोर्स क्या होता है
कंप्यूटर में Programing Language को ही Coding कहा जाता है। Programing Language कई तरह के होते हैं। जैसे- C++, Java, Python, PHP तथा Ruby इत्यादि। इन सभी अलग-अलग Programing Language को सीखने के लिए अलग-अलग कोर्स होता है।
जिस कोर्स के जरिए Programing Language को सीखा जाता है। उसे ही कोडिंग कोर्स कहा जाता है। अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का कोर्स अलग-अलग होता है। तथा इसे सीखने की अवधि भी अलग-अलग होती है।
कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं
Coding सीखने के अनेकों फायदे हैं जो इस प्रकार हैं-
- Coding सीखने के बाद आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
- Coding के क्षेत्र में Salary काफी अच्छी मिलती है।
- कोडिंग सीखने के बाद आप अपने आवश्यकतानुसार App तथा Software बना सकते हैं।
- Coding सीखने से Thinking Power बढ़ती हैं।
- कोडिंग सीखने से Problem Solving Capacity मजबूत होती हैं।
- कोडिंग सीखने के बाद आप Ethical Hacker बन सकते हैं।
कोडिंग कहाँ से सीखे
कोडिंग सीखने के लिए Internet पर कई सारी Website तथा Youtube Channel हैं जो अलग-अलग प्रकार के Programing Language को सीखते हैं। और अलग-अलग शहरों में कई सारे Institute होते हैं, जो Coding को सीखते हैं।
Online Free में Coding सीखने वाली कुछ Website तथा Youtube Channel के नाम इस प्रकार हैं-
Free Code Learning Youtube Channels:-
- WsCube Tech, 2. Apna College, 3. CodeWithHarry इत्यादि।
Free Code Learning Websites:-
- Khan Academy 2. Codecademy, 3. FreeCodeCamp 4. W3Schools, 5. WsCube Tech इत्यादि।
FAQs
कोडिंग सीखने की शुरुआत कैसे करें?
कोडिंग सीखने की शुरुआत HTML तथा CSS से करनी चाहिए। या तो आपको जिस Programming Language को सीखना है, उसके बारे में पूरी जानकारी ले फिर उसे सीखना शुरू करें।
कोडिंग भाषा कितने प्रकार की होती है?
कोडिंग भाषा मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं- 1. High Level Language 2. Low Level Language
कोडिंग में क्या क्या सिखाया जाता है?
कोडिंग में आपको सबसे पहले बेसिक कोडिंग (HTML, CSS) सिखाया जाता है। उसके बाद Java, Python, C++ जैसी हाई लेवल लैंग्वेज को सिखाया जाता है।
मोबाईल में कोडिंग कैसे करते हैं?
मोबाईल फोन में कई सारे ऐसे Application आते हैं, जो Smartphone में Coding करने की सुविधा प्रदान करते हैं। Sololearn एक ऐसा Application है, जो मोबाईल फोन में कोडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। और भी ऐसे बहुत सारे application हैं जो फोन में कोडिंग करने की सुविधा देते हैं।