ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (Operating System in Hindi) ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Operating System ke prkar) तथा ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं और ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण (Example of Operating System in Hindi) के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

तो चलिए पहले समझते हैं की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What Is Operating System In Hindi) क्या है। –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What Is Operating System In Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो की कंप्यूटर या किसी भी Device में एक इंटरफ़ेस के तौर पर कार्य करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम ही किसी डिवाइस के सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने की अनुमति देता है। और सभी Software को काम करने योग्य बनाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम एक System Software है जो device और user के बीच Interface का काम करता है। जब कंप्यूटर को On किया जाता है तो सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है। उसके बाद ही हम अलग-अलग ऐप्लकैशन का उपयोग कर पते है।

Operating System को Short Form में OS तथा हिन्दी में प्रचालन तंत्र कहते है। Operating System को आसान शब्दों में कह तों “वह System Software जो डिवाइस और यूजर के बीच Interface अर्थात डिवाइस और यूजर के बीच बातचीत (Conversation) का काम करता है तथा सभी सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करता है उसे Operating System कहते हैं।”  

यदि हमारे कंप्यूटर या android डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम न हो तो device काम करने योग्य नहीं रहेगा। डिवाइस में होने वाले सभी Operation को ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) ही मैनेज करता है इसलिए ही इसे Programs of Program भी कहते है।

हम अपने फोन का उपयोग करते है तो उसमें सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है तब जाके हम किसी भी Software का उपयोग कर पाते हैं। हमारे साधारण फोन में Android ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। Apple के फोन में IOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है तथा Computer या Laptop में Windows, Linux, Ubuntu इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं। 

तो उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is Operating System in Hindi) तो चलिए अब ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण (Example of Operating System in Hindi) के बारे में जानते है। –

Related Artilces:

ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण (Example of Operating System in Hindi)

वैसे तो अनेक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिसका उपयोग अलग-अलग डिवाइसों में विभिन्न उद्देशयों के लिए किया जाता है। जिनमे से कुछ प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित हैं। –

ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण
Operating Systems
  • Windows Operating System (Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11)
  • Chrome
  • Android
  • Linux
  • Ubuntu
  • MS-DOS
  • Blackberry
  • Apple IOS
  • Apple Mac OS

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Operating System ke prkar)

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of operating system in hindi) को इसके कार्यों के आधार पर कई भागों में बाँटा गया है। जो निम्नलिखित हैं। –

उपयोगकर्ता के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार 

उपयोगकर्ता के आधार पर Operating System को दो भागों में बाँटा गया है –

  1. सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Single User Operating System)
  2. मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi User Operating System)

कार्य के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

कार्य करने के आधार पर Operating System को दो भागों में बाँटा गया है –

  1. करेक्टर यूजर इंटरफ़ेस (Character User Interface)
  2. ग्राफ़िकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface)

विकास के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

कंप्यूटर के विकास के आधार पर Operating System को सात भागों में बाँटा गया है –

  1. बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Processing Operating System)
  2. टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Sharing Operating System)
  3. मल्टीटैस्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi-Tasking Operating System)
  4. रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System)
  5. मल्टी प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi-Processing Operating System)  
  6. एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम (Embedded Operating System)
  7. डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम (Distributed Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं (Features of Operating System in Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी डिवाइस के लिए बहुत जरूरी है ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं निम्नलिखित है। –

यूजर इंटेरफेस (User Interface):

Operating System यूजर को ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है जिससे user कंप्यूटर या किसी devise को आसनी से Operate (उपयोग) कर पाता है।

Feature of Program Execution:

ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को Run करने का माहौल प्रदान करता है। जिसे device मे हम किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करके उसका उपयोग कर पाते हैं।

मल्टी टाशकिंग (Multi-Tasking):

जब एक से अधिक प्रोग्राम को ओपन करके उपयोग करते है उसे मल्टी टाशकिंग (Multi-Tasking) कहते हैं। यह सुविधा हमें ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से मिलती है।

Manage Hardware & Software:

ऑपरेटिंग सिस्टम hardware और software को मैनेज करता है ताकि device के सभी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम सही से काम कर सके।

मैमोरी मनेजमेंट (Memory management):

ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे device की मेमोरी जैसे RAM, Hard drive, SSD, Cache memory को मैनेज करके रखता है और सभी प्रकार के input task को Memory तथा CPU तक भेजता है।

Monitor System Health:

यह हमारे डिवाइस के health को मैनेज करता है और डिवाइस के performance को improve करने में सहायता करता है।

सिक्युर एनवायरनमेंट (Secure Environment):

ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे device को हैकर और वायरस के सुरक्षित रखता है। तथा हमें नोटिफिकेशन के रूप में एरर की जानकारी देता रहता है।

Manage Files & Directories:

ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे कंप्युटर के सभी Files और Directories को व्यवस्थित करके रखता है। तथा किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को सुरक्षित रखता है।

  • ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर के साथ Communicate करता है तथा Hardware के साथ communication करने के लिए Driver का इस्तेमाल करता है।

FAQs: (Frequently Asked Questions)

OS का पूरा नाम (Full form) क्या है?

OS का पूरा नाम Operating System है।

DOS का पूरा नाम क्या है?

Dos का पूरा नाम Disk Operating System है।

दुनिया का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कब और किस कंपनी ने बनाया था?

दुनिया का पहला Operating System IBM कंपनी ने सन 1956 में बनाया था।

पहला ग्राफ़िकल यूजर इन्टरफेस पर आधारीत ऑपरेटिंग सिस्टम किस कंपनी ने बनाया था?

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया था।

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Operating System के बारे में जाना की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?, ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार तथा ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं और ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now