नमस्कार दोस्तों
आज के इस आर्टिकल में हम समझेंगे की यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है? (What is Utility Software in Hindi) और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Utility Software in Hindi) के बारे में जानेंगे। इससे पहले हम ये समझ लेते हैं की सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर: सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्रामों के समूह को कहा जाता है जो डिवाइस को proper तरीके से काम करने योग्य बनाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर डिवाइस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है यूँ कहे तो सिस्टम सॉफ्टवेयर Hardware और Applications को कंट्रोल करके रखता है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर: सिस्टम सॉफ्टवेयर Back End में काम करता है वहीं एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर Front End में अपने कार्य को Perform करता है। वे सॉफ्टवेयर जिन्हे किसी एक Specific task को करने के लिए बनाया जाता है तथा जिस सॉफ्टवेयर पर हम वास्तविक रूप से काम करते हैं उसे ही Application software कहते हैं।
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है
तो चलिए अब हम utility software के बारे में जानते हैं की यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है (What is Utility Software in Hindi)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है (What is Utility Software in Hindi)
वे सॉफ्टवेयर जो डिवाइस को Analyze, Optimize, Maintain और Configure करने का काम करते हैं। उसे यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कहते हैं।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर हार्डवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम को सुरक्षित तथा व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस तरह के सॉफ्टवेयर Computer को additionally, function प्रदान करते हैं ताकि कंप्यूटर या कोई भी डिवाइस बेहतर तरीके से perform कर सके।
इस तरह के कुछ सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही install हो जाते हैं और डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करते हैं। Antivirus, Disk repair, Networking program, File management इत्यादि Utility सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं।
उम्मीद है की आप Utility Software के बारें में समझ गए होंगे। तो चलिए अब यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में जान लेते हैं।
Also Read this:
- सॉफ्टवेयर क्या होता है – What is Software in Hindi
- कंप्यूटर की सभी पीढ़ियां | Generation of Computer in Hindi
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What Is Operating System In Hindi)
- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System in Hindi)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Utility Software in Hindi)
Utility Software के कई प्रकार के होते हैं जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण हैं जो निम्नलिखित हैं।
File Management Program
File Management Program एक ऐसा प्रोग्राम है जो कंप्यूटर की सभी फाइल तथा फ़ोल्डर को सही ढंग से arrange वा manage करने की सुविधा प्रदान करता है। जैसे – फ़ोल्डर के size को छोटा या बड़ा करना, File या Folder को डिलीट करना, Sorting करना इत्यादि। Windows Explorer एक File Management Program का उदाहरण है।
File Compression Program
File Compression Program एक ऐसा प्रोग्राम है जो device में किसी भी type के फाइल जैसे Audio, Video, और Document को कम्प्रेस करने की सुविधा प्रदान करता है। Compress होने के बाद फाइल का size कम और सुरक्षित हो जाता है। protected file पर वायरस का खतरा कम रहता है। WinZip, WinRAR, 7Zip इत्यादि File Compression Program के उदाहरण हैं।
Disk Management Program
वे प्रोग्राम जो कंप्यूटर के Storage को Manage तथा Arrange करने की सुविधा प्रदान करते हैं। Disk Management Program कहलाते हैं। Disk manager, Disk defragment, तथा Disk clean-up इसके उदाहरण हैं।
Security Programs
वे प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर सिस्टम को Virus attack, Hacking तथा Malware attack, से सुरक्षित रखते हैं। Security programs कहलाते हैं। हमारे कंप्यूटर डिवाइस के लिए सुरक्षा आती आवश्यक है क्योंकि हमारे Computer या किसी Device में बहुत सारी संवेदनशील data हो सकता है। जिसको सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। Antivirus, Firewall, Windows defender इत्यादि Security Programs के उदाहरण हैं।
Recovery & Backup
Recovery & Backup एक ऐसा Tool है जो हमारी फाइल या फ़ोल्डर का बैकअप बनाके रखता है। क्योंकि कभी-काभी एक्सीडेंटली हमारे डिवाइस से संवेदनशील डेटा delete हो जाता है। इस समस्या के लिए Cloud Storage का उपयोग किया जाता है। Google Drive, One Drive इत्यादि इसके उदाहरण हैं।
Conclusion:
Friend’s आज के इस article मे हमने यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है के बारे में सीखा की यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है (What is Utility Software in Hindi) और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Utility Software in Hindi) क्या हैं। यदि आप एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तथा सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें। तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह article आपके लिए knowledgeable रहा होगा। धन्यवाद!