Facebook क्या होता है? इसका मालिक कौन है?

नमस्कार दोस्तों

आज के इस Article में हम Facebook के बारे में जानेंगे की Facebook क्या होता है? What is Facebook in hindi तथा Facebook का इतिहास और इसका मालिक कौन है। इन सभी Topic के बारे में हम विस्तार से तथा कम शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।

Facebook क्या होता है?
Facebook क्या होता है?

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो Facebook के बारे में ना जनता हो क्योंकि Facebook एक काफी Popular Website है। जहां लोग अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी Image या Video को Share करते हैं। और अन्य जान-पहचान के लोगों को अपने Friend List में जोड़ते हैं, ताकि अपने किसी भी दोस्त के साथ चैट कर सके या उसके साथ अपने Image तथा Video को Share कर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए दोस्तों Facebook के बारे में हम विस्तार से समझते हैं की Facebook क्या होता है? (What is Facebook in Hindi)

Facebook क्या होता है? (What is Facebook in Hindi)

Facebook एक प्रकार की Social Media Website है, जो काफी ज्यादा लोकप्रिय है। सन 2023 के अनुसार Facebook पर कुल 2.99 Billion अर्थात 2 अरब 99 करोड़ (2,990,000,000) यूजर हैं जो Facebook का उपयोग कर रहे हैं। Facebook पर Image तथा Video अपलोड करने से लेकर Text massage तथा किसी के फोटो पर Like, Comment भी कर सकते हैं।

Facebook एक ऐसी Social Media Site है। जिसकी मदद से हम किसी को भी Friend Request भेज सकते हैं। तथा उसके साथ अपनी भावनाओ तथा मैसेज को साझा कर सकते हैं। आज के समय में Facebook के अलावा कई ऐसी Site भी हैं जो Facebook की तरह ही लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती हैं लेकिन Facebook इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि यह काफी पुराना तथा काफी फीचर वाला हैं जो इसे अन्य Social Media Platform से अलग बनती है।

Facebook का उपयोग विभिन्न प्रकार के डिवाइसों जैसे- Smartphone, Computer, Tablet, Laptop इत्यादि में किया जा सकता है। Facebook एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है।

Facebook का इतिहास (History of Facebook in Hindi)

Facebook को 4 फरवरी सन 2004 में को हावर्ड यूनिवर्सिटी में लॉन्च किया गया। इसे हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र Mark Zuckerberg, Chris Hughes तथा Dustin Moskovitz ने मिलकर बनाया था। यह एक Website था, जिसका डोमेन नाम पहले thefacebook.com रखा गया था। बाद में इसे बदलकर Facebook.com कर दिया गया।

इसे बनाने का मकसद यह था की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके ताकि किसी Photo, Massage तथा अन्य जानकारी को आपस में शेयर किया जा सके। पहले तो इसे केवल हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के लिए ही Public रखा गया। इसके लॉन्च होते ही इसमे काफी लोग जुडने लगे। फिर इसे अन्य सभी लोगों के लिए भी Public कर दिया गया। काफी कम समय में ही इसमे बहुत लोग जुडने लगे।

धीरे-धीरे यह इतना प्रसिद्ध होने लगा की लोग इसे उपयोग करने के लिए उत्सुक होने लगे। सन 2005 तक इसमें लगभग 1 Million यूजर हो गए। इतने ज्यादा लोगों के जुडने से Facebook के सर्वर पर काफी लोड आने के कारण यह काफी स्लो हो गया। सन 2005 में इसे Update करके इसके सर्वर को और लोगों को जोड़ने के लिए विकसित किया गया।

सन 2007 में Facebook Page लॉन्च हुआ। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। Mark Elliot Zuckerberg को Facebook का जनक कहा जाता है। इसका हेड ऑफिस USA के कैलिफोर्निया के मेनलों पार्क में स्थित है।

फ़ेसबुक का मालिक कौन है?

Facebook के CEO या मालिक Mark Zuckerberg हैं। Mark Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 में अमेरिका में हुआ था। Facebook को इन्होंने ही बनाया था। हाँलाकी इन्होंने Facebook को अकेले नहीं बनाया था, लेकिन Facebook को विकसित करने में इनका सबसे ज्यादा योगदान रहा। आज के समय में Facebook एक काफी बड़ी कंपनी है। Facebook की नेट Worth लगभग $430 billion है।

FAQs (Frequently Asked Questions):

फ़ेसबुक के जनक कौन हैं?

Mark Zuckerberg ने ही Facebook को Develop किया था। इसलिए Mark Zuckerberg को ही Facebook का जनक कहा जाता है।

Facebook किस देश का है?

Facebook अमेरिका (USA) का है।

Facebook किस प्रकार की Site है?

Facebook एक Social Media Site है।

मार्क जुकरबर्ग का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका में हुआ था।

Mark Zuckerberg की Net Worth कितनी है?

Mark Zuckerberg की Net Worth $8,440 Crores USD है।

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Facebook के बारे में जाना की Facebook क्या होता है? तथा Facebook का इतिहास क्या है? औरFacebook का मालिक कौन है। उम्मीद है की आपको Facebook के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now