एंटी-वायरस क्या होता है? विस्तार में

नमस्कार दोस्तों

आज के इस आर्टिकल में हम Anti-Virus के बारे में जानेंगे की एंटी-वायरस क्या होता है? (What is Anti-virus in Hindi) तथा एंटी-वायरस कितने प्रकार का होता है? और एंटी-वायरस की विशेषताए क्या हैं? इन सभी Topic के बारे में हम विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।

एंटी-वायरस क्या होता है?
What is Antivirus in Hindi

तो आइए सबसे पहले ये समझते हैं की एंटी-वायरस क्या होता है? (What is Anti-virus in Hindi)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एंटी-वायरस क्या होता है? (What is Anti-virus in Hindi)

एंटी-वायरस एक ऐसा प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होता है, जो हमारे स्मार्ट डिवाइस जैसे- Smartphone, Computer, Laptop इत्यादि को वायरस से बचाने का काम करता है। एंटी-वायरस डिवाइस के मेमोरी को Scan करता है। और सभी वायरस को ढूंढ कर नष्ट कर देता है।

वैसे तो कंप्यूटर में विंडोज़ के साथ ही वायरस से बचाने के लिए Windows Security System होता है। लेकिन यदि आप अपने कंप्यूटर में काफी Important कार्य को करते हैं या इंटरनेट का उपयोग काफी ज्यादा करते हैं। तो ऐसे में आपको एक अच्छे एंटी-वायरस को Install कर लेना चाहिए। क्योंकि कुछ वायरस ऐसे होते हैं जो आपके डेटा को चुराते हैं।

एंटी-वायरस क्या होता है?
Antivirus

वैसे तो कंप्यूटर वा लैपटॉप के लिए काफी Free एंटी-वायरस भी आते हैं लेकिन आपको Paid एंटी-वायरस का ही उपयोग करना चाहिए। क्योंकि Free एंटी-वायरस अच्छे से काम नहीं करते हैं।

एंटी-वायरस हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप या अन्य डिवाइसो की कई प्रकार से सुरक्षा करता है। जैसे- कंप्यूटर में वायरस तथा मालवेयर को आने से रोकता है, कंप्यूटर में उपस्थित वायरस को Scan करके नष्ट कर डेटा है, तथा कंप्यूटर की Security का विशेष ध्यान रखता है।

सबसे पहले एंटी-वायरस को Ray Tomlinson ने 80 के दशक में The Reaper नामक एंटी-वायरस बनाया था जो क्रीपर वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया था। उसके बाद क्रीपर वायरस के बाद धीरे-धीरे कई वायरस आने लगे जिन्हे नष्ट करने के लिए कई एंटी-वायरस को बनाया गया।

एंटी-वायरस के प्रकार (Types of Antivirus in Hindi)

एंटी-वायरस मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, जो इस प्रकार हैं-

  1. Standalone Antivirus Software
  2. Security Software
  3. Cloud-Based Antivirus Software

Standalone Antivirus Software:

यह एक प्रकार का Portable एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर होता है, जिसे पेनड्राइव की मदद से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में Install किया जा सकता है। इसे कुछ Offline वायरस को स्कैन करने के लिए विकसित किया गया है। अर्थात यह एंटी-वायरस Internet से कनेक्ट नहीं होता है। यह केवल कंप्यूटर के मेमोरी में उपस्थित वायरस को ही स्कैन कर सकता है। इसका उपयोग Internet की सुरक्षा के लिए नहीं किया जाता है।

एंटी-वायरस

Security Software:

सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर का उपयोग कंप्यूटर में Virus को नष्ट करने तथा विभिन्न प्रकार के मालवेयर को स्कैन करके नष्ट करने के लिए किया जाता है। यह अन्य एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के मुकाबले काफी Advance होते हैं। यह Internet से भी कनेक्ट हो सकते हैं तथा इंटरनेट से होने वाले खतरे से सावधान करते हैं। यह Firewall तथा Anti-spyware जैसे फीचर की भी सुविधा प्रदान करता है।

Cloud-Based Antivirus Software:

क्लाउड आधारीत एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर एक विशेष प्रकार का एंटी-वायरस होता है। जो कंप्यूटर की फ़ाइलों या फ़ोल्डर को Scan करके कंप्यूटर की मेमोरी के बजाय Cloud पर स्टोर करता है। जिससे कंप्यूटर की Speed पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

इस प्रकार के एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग दो प्रकार से किया जाता है। क्लाइंट और वेब सर्विस, जिसे कंप्यूटर में इंस्टॉल करके वायरस तथा मालवेयर को Scan करने के लिए उपयोग किया जाता है। वे क्लाइंट प्रकार के एंटी-वायरस होता है। जिसे Internet के द्वारा User के डेटा को Scan किया जाता है। उसे वेब सर्विस प्रकार का एंटी-वायरस कहा जाता है।

एंटी-वायरस की विशेषताए (Features of Antivirus in Hindi)

एंटीवायरस का उपयोग कई विशेष प्रकार के कार्यों को करने के लिए किया जाता है। इसकी कई विशेषताए हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • एंटीवायरस एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है। जो डिवाइस में उपस्थित harmful वायरस को नष्ट कर देता है।
  • यह कंप्यूटर में उपस्थित डेटा को सुरक्षित रखता है।
  • इसमे Firewall जैसे फीचर भी होता है। जो इंटरनेट से Hacker तथा Virus से कंप्यूटर की सुरक्षा करता है।
  • Anti-virus कंप्यूटर को Fast बनाता है।
  • एंटी-वायरस कंप्यूटर में उपस्थित हर एक File को Scan करके Malware तथा Virus को नष्ट कर देता है।
  • एंटी-वायरस की कीमत भी काफी कम होती हैं।

Conclusion:

Friend’s आज के इस आर्टिकल में हमने Anti-Virus के बारे में जाना की एंटीवायरस क्या होता है? तथा एंटी-वायरस कितने प्रकार का होता है? और एंटी वायरस की विशेषताए क्या हैं? उम्मीद है की आपको एंटी-वायरस के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट करना न भूलें। धन्यवाद! 

2 thoughts on “एंटी-वायरस क्या होता है? विस्तार में”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now