एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है – What is Application Software in Hindi

नमस्कार दोस्तों

आज के सभी डिजिटल डिवाइसों में smart watch, smart phone, और computer इन सभी डिवाइसों में सॉफ्टवेयर होता है वो चाहे Application Software हो या System Software, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है, ये जानने से पहले थोड़ा सा सिस्टम सॉफ्टवेयर को समझ लेते हैं।

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है
Application software

सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्रामों के समूह को कहा जाता है जो डिवाइस को proper तरीके से काम करने योग्य बनाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर डिवाइस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है यूँ कहे तो सिस्टम सॉफ्टवेयर Hardware और Applications को कंट्रोल करके रखता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें – सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है (What is System Software in Hindi)

आज के इस आर्टिकल में हम समझेंगे की एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है (What is Application Software in Hindi) और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए पहले समझते हैं की एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है (Application Software in Hindi)

वे सॉफ्टवेयर जिन्हे किसी एक Specific task को करने के लिए बनाया जाता है जैसे यूट्यूब को video देखने, Photoshop को फोटो edit करने तथा विडिओ या औडियो को चलाने के लिए मीडिया प्लेयर का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार विभिन्न क्रयों को करने के लिए भिन्न-भिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर से बिल्कुल अलग होता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर Back End में काम करता है वहीं एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर Front End में अपने कार्य को Perform करता है। जिस सॉफ्टवेयर पर हम वास्तविक रूप से काम करते हैं उसे ही Application software कहते हैं। जैसे Microsoft Office का use हम Document बनाने के लिए करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण जो मुख्य हैं- Microsoft office, VLC media player, Adobe photoshop, Coral Draw, Youtube, फोन के Apps भी एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं।

उम्मीद है की आप एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। तो चलिए एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में जान लेते हैं।

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Application Software in Hindi)

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के कई प्रकार हैं जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार अग्रलिखित हैं –

Word Processing Software

Word processing software वे एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं जो टाइपिंग, डाक्यमेन्ट एडिटिंग जैसे कार्यों को करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। जैसे- Microsoft Word

Spreadsheet Software

Spreadsheet software वे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका उपयोग वित्तीय डेटा की गणना, तुलना और रिकार्ड करने के लिए किया जाता है। स्प्रेड्शीट सॉफ्टवेयर के उदाहरण – Ms Excel, Libre Office Calc.

Accounting Software

Accounting software वे सॉफ्टवेयर होते हैं। जिनका काम एकाउंटिंग और फाइनेंसीयल कार्य को मैनेज करना होता है। अकाउनिंग सॉफ्टवेयर के उदाहरण – Tally, Xero accounting.

Database Management Software

Database management software वे सॉफ्टवेयर होते हैं। जिसका उपयोग डेटा को Store, Manage और Manipulate करने के लिए किया जाता है। Database Management Software के उदाहरण – Microsoft access, File Maker.

Presentation Software

वे सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग text, image, video की मदद से ग्राफ़िकल presentation बनाने के लिए किया जाता है। उसे ही Presentation Software कहते हैं। Presentation software के उदाहरण- Microsoft PowerPoint, Slide dog.

Multimedia Software

Multimedia software वे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका उपयोग ऑडिओ, विडिओ को चलाने के लिए किया जाता है। Multimedia software के उदाहरण- VLC media player, Windows media player.

Graphics Designing Software

Graphics Designing Software का उपयोग image को एडिट करने के लिए किया जाता है। ग्राफिक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर के उदाहरण- Adobe Photoshop, Coral Draw, Autocad.

Conclusion:

Friend’s आज के इस article मे हमने एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है के बारे में सीखा की एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है (What is Application Software in Hindi) और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of Application Software in Hindi) क्या हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह article आपके लिए knowledgeable रहा होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई question हो तो नीचे कमेन्ट करें। हम आपके कमेन्ट का जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now